नेरवा में कानून ब्यवस्ता को ले कर बैठक आयोजित

    डीडी जंसटा/ कमल शर्मा

सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल

सीसीटीवी कैमरे को दी जाएगी प्राथमिकता: डीएसपी वरुण पटियाल

Live TV cnb4news डीएसपी चौपाल नेरवा में बैठक को सम्बोधित करते हुए

फ़ोटो: डीएसपी चौपाल बैठक के मौके
नेरवा/चौपाल(12सितम्बर) ब्यूरो:- नशा मुक्त करने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है इस कार्य को करने के लिए नशा मुक्त समितियो का गठन किया जाएगा ये शब्द नेरवा में डीएसपी वरुण पटियाल ने नेरवा ब्यापार मंडल और स्थानीय लोगो की बुलाई गई बैठक को सम्बोधित करते हुए कहे
वरुण पटियाल ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे पहली प्राथमिकता रहेगी वे चाहते है ब्यापार मंडल और बैंकों के सहयोग से नेरवा बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगे इस से कानून ब्यवस्ता पर नजर रखने और चोरी आदि झगड़े आपराधिक घटनाओं तथा ट्रैफिक पर नजर रखने में मदद मिल जाती है इस की फुटेज से अधिक तर चोरी आपराधिक घटनाओं को ट्रेस करने में मदद मिली है। वरुण पटियाल ने नशा के खिलाफ सचेत किया इस के लिए सख्ती से निपटा जाएगा उन्होंने नेरवा और आस पास के बढ़ते ट्रैफिक और  बाजार में इस समस्या से निपटने के लिए जनता का सहयोग मांगा बैठक में पार्किंग को ले कर चर्चा की डीएसपी ने कहा कि नेरवा में वाहनों की पार्किंग चिन्हित जगह पर ही करे ताके बाजार में जाम न लगे

डीएसपी वरुण पटियाल के पदभार संभालने के बाद ये कानून ब्यवस्ता को ले कर बैठक बुलाई गई थी। इस मौके नेरवा ब्यापार मंडल के अध्यक्ष  राजीव भिखटा, सहित  सभी ब्यापार मंडल के प्रतिनिधि स्थानीय लोग बैंकों के अधिकारी व पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

फोटो /Live Tv नेरवा में कानून  ब्यवस्ता को ले कर बैठक डीएपी चौपाल सम्बोधित करते हुए

Check Also

अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला 2024 में आयोजित अश्व प्रदर्शनी का समापन

अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला 2024 में आयोजित अश्व प्रदर्शनी का समापन सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला 06 नवम्बर – …