शिमला हिमालयन पब्लिक स्कूल ने किया रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत

कमल शर्मा

सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल

 शिमला हिमालयन पब्लिक ने किया रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत

   

शिमला(11सितम्बर)ब्यूरो: हिमालयन पब्लिक स्कूल ने शिमला काली बाड़ी हाल में एक रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित किया, जिस की अध्यक्षता बतौर मुख अतिथि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की  कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर की।
इस मौके बच्चों ने विभन्न प्रकार की प्रस्तुतिया पेश की लोक नृत्य के साथ छात्रो की पस्तुति ने यहाँ खूब तालियां बटोरी बच्चो ने नशे से दूर रहने पर पर भी अपनी पस्तुति दी प्रिंसिपल ने इस मौके स्कूल की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और जानकारी दी पढ़ाई के साथ साथ स्कूल खेलो में भी अपना स्थान बनाए हुए है
इस मौके शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अपने सम्बोधन में क्वालटी एजुकेशन पर बल दिया उन्होंने सराहना की शिक्षा के क्षेत्र में पब्लिक स्कूलों का टेलेंट देखने को मिलता है बच्चे हर फील्ड में आगे बढ़ रहे है गुणवत्ता वाली पढ़ाई प्रदेश और देश का नाम रौशन करती हैं शिक्षा मंत्री ने संदेश दिया नशा एक सामाजिक कुरीति है इस से सभी को  बचना चाहिए नशे के खिलाफ सभी को एक जुट होने का उन्होंने आह्वान करते हुए कहा नशा एक धीमा जहर है शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस मौके नशे से दूर रहने का संदेश दिया स्कूल की अच्छी प्रस्तुति के लिए स्टाफ को बधाई दी। इस मौके  मंच पर अभिभावक प्रतिष्ठित ब्यक्ति व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

Check Also

शिक्षा मंत्री ने किया चनैर विद्यालय के मेहर सिंह चौहान ब्लॉक का लोकार्पण

गुणात्मक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर दिया जा रहा बल – शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री ने …