नेरवा में लगा ट्रेनिग जागरूकता शिविर

नेरवा में लगा ट्रेनिग जागरूकता शिविर

डीडी जंसटा

सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल

29अगस्त 2019

नेरवा: ग्राम पंचायत नेरवा के सभागार में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना जागरूकता ट्रेनिंग शिविर लगा व पिछली मीटिंग का रिव्यू किया गया

ग्राम पंचायत पुजारली के शवाला गांव को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की सौगात मिलने से सभी ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।इसी संदर्भ में नेरवा के पंचायत सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला तहसील कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र भीमटा ने ली ।जिसमें उन्होंने उन सभी मापदंडों के बारे में अवगत करवाया जो आवेदन करने के लिए व पंचायत को मिलने वाली विशेष राहत राशि से संबंध रखता है।प्रथम चरण में पंचायत को 20 लाख रुपये की राशि दी जाती है।ये राशि अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग को पुनरुत्थान के लिए ख़र्च की जाती है। तहसील कल्याण अधिकारी सुरेंदर भीमटा ने बताया कि कोई भी ग्रामवासी इस योजना से वंचित न रहे ,इसमें बजट का विशेष प्राभधान रहता है।आदर्श ग्राम में विजली ,पानी सड़क, स्वास्थ्य, शोचालय व इंटरनेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।शवाला के स्थानीय निवासी मंगत राम शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष चौपाल ने बताया कि वो 1990 से कोशिश कर रहे थे लेकिन आज उनका सपना साकार हो गया ।इस मौके प्रधान ग्राम पंचायत पूजारली गीता शर्मा,उप प्रधान यशपाल लोथटा, पंचायत सचिव राजेश कांटा आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रमला राठौर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा शर्मा, रक्षा,बबिता,हेल्थ वर्कर अनिता राठौर, वार्ड मेम्बर राजिंदर, कमला हराइक,हाई स्कूल एस एम सी अध्यक्ष वीना बीजटा, कार्यकारिणी सदस्य मोती राम,रमेश,नारायणी देवी,सरोज, प्राइमरी स्कूल एस एम सी अध्यक्ष प्रकाश कश्यप ,कार्यकारिणी सदस्य व ग्रामीणों ने भाग लिया ।ग्राम पंचायत पुजारली के शवाला गांव के लगभग 200 परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे।।

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …