चौपाल की मशराह भारण सड़क में खड्ड बह गई सड़क बना नाला

Madhana panchayat  through

Live Tv ..  मशराह भारण की रिपोर्ट देखने के लिए स्क्रीन पर cnb पर बना उक्त बटन दबाए

कमल शर्मा

सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल

20अगस्त 2019

 भारी वर्षा से मशराह भारण रोड़ तबाह 3 वाहनो को नुकसान

थरोच/ चौपाल :-ग्राम भारण मधाना पचायत में हुइ तबाही । तबाही में मशरांह से भारण रोड बूरी तरह क्षतिग्रस्त है। सडक में खडु बह रही है। सडक का नामोनिशान नही। हजारों सेब की भरी हुई पेटिया सडने की कगार पर है। लहासे आने से हजारों सेव के पोधे नष्ट हो चुके है। एक दूकान एक शेड और कई घरों को नुकासन। तीन गाडिया खडु में दव गई ,जिससे गाडियों को भारी नुकासान ।भारण के इलावा पनाली,हिऊण,कुन्दन,लालैं,रावं, भटेवडी,नगाह,धार,में भारी नुकसान हो चुका है मौसम की तबाही से यहाँ का आम जीवन  काफी प्रभावित हुआ है लोगो को बंद पड़ चुकी सड़को के कारण नगदी फसल सेब टमाटर आदि मार्किट तक पहुचाने की चिंता हो गई है स्थानीय लोगो का कहना है बरसात की ऐसी तबाही उन्हीने यहाँ ऐसी कभी नही देखी थी क्षेत्र के लोगो ने सरकार से इस क्षेत्र की हर सम्भव मदद सड़को को चालू करने के लिए मांगी है ताकि लगो की नगदी फसल बर्बाद न हो

Check Also

अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला 2024 में आयोजित अश्व प्रदर्शनी का समापन

अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला 2024 में आयोजित अश्व प्रदर्शनी का समापन सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला 06 नवम्बर – …