कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. सुभाष मंगलेट ने बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया

पूर्व विधायक मंगलेट ने बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया

   कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4हिमाचल
      25अगस्त 2019
चौपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 
मार्केटिंग बोर्ड के पूर्व चैयरमैन एवं चौपाल के पूर्व विधायक डॉ. सुभाष चंद मंगलेट ने चौपाल क्षेत्र में बरसात से हुए भारी नुकसान वाले क्षेत्र का दौरा किया नेरवा शिक्यार,राणा क्यार,भराणु थरोच और ग्राम पंचायत धबास के लोगो से मुलाकात की और मौसम के कहर से हुए नुकसान का जायजा लिया डॉ. सुभाष चंद मंगलेट ने प्रदेश सरकार से कहा कि चौपाल क्षेत्र में  बरसात के कहर से नगदी फसल सेब आदि को बहुत नुकसान हुआ है लोगों के जहाँ घर बह गए उनको सरकार तुरंत प्रभाव से मदद करे अभी अधिकांश सम्पर्क मार्ग बंद है उनको जल्द से जल्द खोला जाए बाढ़ से लोगो की कियारिया और फसलें बह गई है कुपवी और धार चांदना के लिए सरकार नुकसान के मुआईंने के लिए टीम भेजे करोड़ों का  नुकसान हो चुका है इतने दिन से अभी वहाँ कुछ नही हुआ है लोगो के मकान भी बह चुके है।
   पूर्व विधायक ने सराहा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लिंगजार में हुए भारी नुकसान के प्रति हैरानी जाहिर की है कि सरकार की तरफ से कोई भी नुकसान की सुध लेने नही पहुचा यहाँ लोग और  युवा यहाँ पर  टूटे हुए खच्चर मार्ग और सम्पर्क मार्ग को अपने स्तर पर मुरम्मत को मजबूर है कहा वहाँ के लिए सरकार की तरफ से कोई भी मशीनरी न भेजने के कारण मार्ग बंद है लोगो की हजारों पेटी सेब सड़ने के कगार पर है ड़ॉ मंगलेट ने बंद सम्पर्क मार्गो का मामला गम्भीरता से उठाया है चौपाल में हुए नुकसान के प्रति अगाह किया है ड़ा सुभाष चंद मंगलेट ने बताया वे चौपाल क्षेत्र के सभी जगह का दौरा कर रहे है और नुकसान का पूरा बेवरा ले रहे है अगर सरकार की तरफ से ढील बरती तो वे
 लोगो के पक्ष में उचित मौजा दिलवाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे।
फोटो : धबास पंचायत मे दौरे के दौरान

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर में 10 करोड़ की पेयजल परियोजनाएं की लोकार्पित

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर में 10 करोड़ की पेयजल परियोजनाएं की लोकार्पित कमल शर्मा शिमला:(12नवम्बर2024):-उप-मुख्यमंत्री मुकेश …