Live Report परगना हामल की लिंगजार पंचायत
पंचायत के लोगो ने सरकार से रुष्टता जाहिर की
(cnbnews4Himachal)
24अगस्त 2019
सराह:(संजीव शर्मा) चौपाल मुख्य से 26 किमी दूर ग्राम पंचायत लिंग जार के लोगों का गुसा सातवे आसमान पर है लोगों ने मौसम के कहर से हुई त्रासदी के बाद क्षेत्र की सड़क को हुए नुकसान को ले कर क्षेत्र में सेब की फ़सक के बर्वाद होने की शंका जताई है पंचायत के पूर्व प्रधान मस्त राम देवा ने सरकार को आड़े हाथों लेकर इस विपदा मे कोई सुध न लेने के लिए सरकार को निशाने पर लिया है प्रशासन से मांग की है कि ग्राम पंचायत लिंगजार के लोगो की जल्द से जल्द सुध ले।
Live रिपोर्ट—–
CNB News4 Himachal Online News Portal