थरोच के शिरगुली में मेहंदी संगीत की प्रतियोगिता
August 23, 2019
494 Views
Live Tv …cnbnews4.
Live Report – स्क्रीन पर दिख रहा बटन क्लिक करे
थरोच के शिरगुली में महंदी संगीत की प्रतियोगिता
कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4 हिमाचल
23 अगस्त 2019
चौपाल:-समुदाय आधारित कार्य क्रम का आयोजन और मेंहदी ,सगींत की प्रति योगिता आई सी डी एस वृत भरानू आंगनबाड़ी केंद्र शिरगुली मे आयोजित की गई । जिस मे पंचायत सदस्य वाड मेम्बर ऊषा डोगरा ,स्वास्थ्य विभाग से आशा वर्कर प्रियतमा पुरोली महिला मंडल सदस्य स्यमं सहायता समूह के सदस्य गरभवती व धात्री महिलाओं ने भाग लिया। सभी उपस्थित सदस्यो को आंगनबाड़ी कार्य कर्ता रंजना डोगरा ने स्तनपान के बारे मैं विस्तार से जानकारी दी बताया गया की स्तनपान सभी प्रकार के कुपोषण की रोकभाम करता हैं स्तनपान गरभाश्य का संकुचन करता है जिस से आँवला आसानी से बहार निकल आता है। स्तनपान से मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं मां का दूध बच्चे के लिए प्रक्रित की देन है मां का दूध बच्चे के लिए सवोर्त्तम आहर है जिस मे सभी प्रकार के पोषक तत्व होते है जो बच्चे की रोग प्रति रोधक क्षमता को बढाने मे मदद करता है