चौपाल मुख्यालय के लजोंठ गांव की बहाल नही हुई विद्युत ब्यवस्था
22 अगस्त 2019
चौपाल: (कमलशर्मा) सीएनबी न्यूज़4 :- चौपाल मुख्यालय के साथ लगते ग्राम लजोंठ में प्राकृतिक आपदा से बाधित हुई विद्युत ब्यवस्ता 6 दिन बाद भी बहाल नही हुई है।
लोग बिजली की तूटी हुई तारो और खम्बो को पुना खड़ा करने के लिए और बिजली की तारे खींचने के लिए तैयार है, लेकिन विभाग के कर्मचारियों के बिना लाइन को टच करना ग्रमीणों के लिए जोखिम भरा कार्य है ग्राम वासी लजोंथ और ग्राम वासी फड़ाह वालो ने विभाग से आग्रह किया है कि बिजली को सुचारू करके के लिए पहल करे लोगो ने मदद करने का भरोसा दिलाया है ग्राम वासी दुला राम ठाकुर, प्रताप ठाकुर, पप्पू ठाकुर, दौलत राम शर्मा प्रदीप ठाकुर भाग सिंह ठाकुर सुरेंद्र ठाकुर बिट्टी ठाकुर ने मामला उठाकर स्थानीय प्रशासन के ध्यान में मामला लाया और विद्युत विभाग को निर्देश देने की मांग की है
उधर चौपाल विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है लाइन को ठीक करने के लिए फील्ड स्टाफ को भेज दिया गया है।