(देखे ये काटली खड की लाइव रिपोर्ट बटन क्लिक करे)
कमल शर्मा
सीएनब न्यूज़4हिमाचल
21अगस्त2019
मालत के लोगों ने काटली खड से रेस्क्यू करके निकाला बोलेरो का ड्राइवर
चौपाल:चौपाल उपमंडल के अंतर्गत तहसील कुपवी की ग्राम पंचायत मालत के अंतर्गत “काटली खड”में खड्ड को क्रॉस करते वखत 3 वाहन पानी के बीच फस गए और पानी के भाव मे बह जाने का समाचार प्राप्त हुआ है वहाँ के
इसी हादसे के साथ बुलेरो कम्पर का चालक बीच खड में पानी में फंस गया । मालत के भूत पूर्व प्रधान भगत राम चौहान के अनुसार जब उसकी चीख पुकार सुन कर समीप गांव दौची से भगत राम चौहान के साथ दिनेश दिप्टा,रण जीत सिघंटा, मंगत राम,रूप सिंह नारायण चौहान तथा बिलम सिघंटा काटली खड पहुंचे तथा खड में फंसे व्यक्ति का रेस्क्यू शुरू किया । बहुत मुशक्कत करने के पश्चात रेस्क्यू सफल हुआ।बचाया गया व्यक्ति नौराधार का रहने वाला है ।जो बुलेरो कम्पर में चालक है ।”■■■■■■
■सरकार के ध्यान में लाया मामला:
गौर तलब है मालत कुपवी मशहत की यह मुख्य सड़क है काटली खड मे अगर पुल होता तो ऐसे हादसे न होते लोगो ने पूरा मामला सरकार के ध्यान में लाकर काटली खड के ऊपर पानी की क्रासिंग करने के लिए तुरंत प्रभाव से लोहे का “मिल्ट्री पुल” लगाने की मांग मुख्य मंत्री ठाकुर जयराम से की है।