- कमल शर्मा/चौपाल
सीएनबी न्यूज़4हिमाचल
2अगस्त 2019. time 8-30 pm
°चौपाल में मँझोटली गांव के मंदिर में चोरी
चौपाल: चौपाल मुख्यालय से एक किमी दूर मँझोटली गांव के पौराणिक मंदिर में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है
मंदिर में चोरी हो गई है चोर मंदिर में रखे सेफ से चांदी और देवता के जेवरात पर अपना हाथ साफ कर गए है । इस बात का पता शुक्रवार की शाम को चला है,
देवता महाराज शिरगुल महाराज की मूर्ति सुरक्षित है , गैर सरकारी तौर से करीब अढ़ाई और तीन लाख के आस पास की कीमत के देवता के साजोसामान जेवरों की चोरी हुई बताई जा रही है इस घटना का पता उस वखत मालूम पड़ा जब गांव के ब्यक्ति ने मंदिर का ताला टूटा हुआ देखा, जिस की सूचना गांव में सभी को दी घटना की सूचना देर शाम मिलते ही गांव के सभी लोग मंदिर के पास इकट्ठा हो गए जिस की सूचना पुलिस को दी, एसएच्ओ चौपाल हुक्म चंद ने बारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौका पर पहुचे और सभी तथ्य कि बारीकी से जांच की मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है । चौपाल के डीएसपी संतोष शर्मा ने मामले पर कार्यवाही करते हुए गश्त तेज कर दी है आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, पुलिस छानबीन कर रही है।