चौपाल की धनत पंचायत में बीपीएल परिवारों को लेकर ग्राम सभा हुई चर्चा

जोगी राम चौहान

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल

1अगस्त 2019

नेवल टिककरी:चौपाल, नेरवा तहसील की दूरदराज ग्राम पंचायत धनत की ग्राम सभा में आई,आर, डी, पी, मुद्दा छाया रहा।शांति पूर्ण वातावरण में लम्बे समय तक चर्चा में लोगों ने भाग लिया।हल्की मीठी,मीठी धूप,पंचायत के पास अपना आशियाना नही,खुले आसमान के नीचे आराम से सभा में चर्चा का आनन्द ले रहे थे। पंचायत ने ठंडा पिला कर लोगों को सुस्ताने का अवसर दिया।

ग्राम सभा का कोरम पूरा था।सभा में प्रधान प्रेम सींघ चौहान ने आई,आर, डी, पी,की सूची पढ़ कर सुनाई तथा सभा को चर्चा की अनुमति दी।सभा में नेरवा जनमंच के दौरान उठा धनत पंचायत का विपिल मामला विचाराधीन को प्राथमिकता दी।उसके बाद बारी बारी मामला शान्त चलता रहा।

 

फोटो: धनत पंचायत में ग्राम सभा के मौके

 

Check Also

क्षेत्र की सड़कों पर खर्च हो रहे 400 करोड़ : रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री ने किया डिल्वी संपर्क मार्ग का लोकार्पण क्षेत्र की सड़कों पर खर्च हो …