एनएसयूआई ने मिस फ्रेशर पलक राही और मिस्टर फ्रेशर रोहन केस्टा को चुना
कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
27जुलाई 2019
चौपाल:– नेरूवा एन°एस°यू°आई°इकाई द्वारा फ्रेशर् पार्टी का आयोजन किया गया। फ्रेशर् पार्टी के मुख्यअतिथि जिला मिडिया प्रवक्ता दिनेश घुंन्टा जिला
महासचिव एन°एस°यू°आई° हितेंद्र चौहान यूवा कांगेस चौपाल के महासचिव और प्रभारी एन°एस°यू°आई° राजेश कैथला और एन°एस°यू°आई° के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। नेरूवा एन°एस°यू°आई° इकाई के अध्यक्ष लंकी जिंटा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और साथ ही साथ प्रथम वर्ष के सभी छात्रों और छात्राओं का भी स्वागत किया। और साथ ही साथ प्रथम वर्ष के छात्र तथा छात्राओं के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम रखे गए जैसे मिस फ्रेशर् मिस्टर फ्रेशर् मिस ब्युटी बेस्ट सिंगर बेस्ट डांसर आदि इन प्रतियोगिताओं में लगभग 20छात्र छात्राओं ने भाग लिया। मिस फ्रेशर् पलक राही और मिस्टर फ्रेशर् रोहन केसटा मिस ब्यूटी रुशाली रमचाईक मिस्टर हैंडसम अमन मैहता को चुना गया इस तरह सभी प्रतिभागियों को मुख्यअतिथि के द्वारा मुमेटौ से नबाजा गया और साथ ही साथ पहाड़ी और फ़िल्मी गानौ से रंगारंग प्रस्तुतियां की गई कालेज के सभी विद्यार्थियों को एन°एस°यू°आई°इकाई के द्वारा रिफ्रेशमेंट करवाई गई। और एन°एस°यू°आई° इकाई के अध्यक्ष लकी जिटा अनुजा सुजन किरन दिक्षा शालु आरती प्रिति संजय लोकेश और समस्त एन°एस°यू°आई° के लग भग 150 छात्रों तथा छात्राओं ने सभी प्रथम वर्ष के छात्रों तथा छात्राओं का स्वागत किया और मुख्यअतिथि ने सभी छात्रों तथा छात्राओं को एन°एस°यू°आई° की विचारधारा से जुडने को कहा।।
फोटो कार्यक्रम के मौके —/
Cnb news himachal.com