चौपाल अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद ने किया वृक्षारोपण
कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
27 जुलाई 2019
चौपाल(सीएनबी4):—अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चौपाल ने आज चौपाल में वृक्षारोपण किया जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 80 से अधिक कार्यकर्ता और अन्य कई संगठन ने भाग लिया
और इसे वृक्षारोपण में 300 से अधिक पेड़ लगाए गए और इसमें फॉरेस्ट के कर्मचारी ने भी भाग लिया…अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरे प्रदेश में 100000 पौधा रोपण का संकल्प लिया था जिसको 27-7 -2019 को पूरा किया गया है:.
फोटो चौपाल में वृक्षारोपण करते हुए