संजीव शर्मा
सीएनबी न्यूज4हिमाचल
26 जुलाई 2019
■गोरव में किया बृक्षा रोपन लगाए पेड़ किया जागरूक
सराह:–सराह एकल अभियान दक्षिण संभाग हिमाचल प्रदेश भाग शिमला अंचल चौपाल देवभूमि सरांह से 2किलोमीटर की दूर गोरवा गांव में एकल अभियान अंचल गतिविधि प्रमुख गोपी चंद GSD प्रवास के दौरान एकल विद्यालय गोरवा की आचार्य
श्रीमती वींना व बच्चों तथा ग्राम समिति सदस्यों संग एक प्रभात फेरी का प्रत्यक्षी करण किया गया और सभी आचर्य बच्चों अंचल गतिविधि प्रमुख सहित विजट महाराज शिरगुल महाराज जी के जय करें के साथ मातृभूमि की बंदना करके देव भूमि गोरवा मे बृक्षा रोपण कर के समस्त ग्रामवासियो को पर्यावरण को सुरक्षित रखने बारे जागरूक किया गया
Cnb news himachal.com