कुपवी की पँचभैया आंगनबाड़ी केंद्र ने किया वृक्षारोपण

कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
25 जुलाई 2019
■कुपवी की पंच भैया आंगनवाड़ी केंद्र ने किया वृक्षारोपण
चौपाल/कुपवी--: चौपाल मुख्यालय से 120 किमी दूर तहसील कुपवी की ग्राम पंचायत नवरा बोरा के आंगनबाड़ी केंद्र पँचभैया के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुभद्रा कुमारी की उपस्थिति में ” पँचभैया” में वृक्षारोपण किया गया

फोटो:पँचभैया आँगबाड़ी कार्यकर्ता सुभद्रा  पौधरोप के मौके cnbnews4

स्थानीय लोगों ने और नारी शक्ति ने इस अभियान को सफल बनाने मे पुरजोर कोशिश की पौधा रोपण किया इस मौके कार्यकर्ता सुभद्रा कुमारी ने देवदार का पौधा लगा कर इस अभियान का आगाज किया यहाँ पर सैकड़ों वृक्ष लगाने का संकल्प पूरा किया लोगो को हरियाली बनाए रखने के लिए प्रेरित किया इस मौके पंचायत के पूर्व प्रधान नारायन सिंह ने विशेष रूप से भाग किया पौधा रोपन कर आने वाली पीढ़ी को संदेश दिया वो ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए। आई सीडीएस विभाग के आंगनबाडी केंद्र पँचभैया की कार्यकता सुभद्रा कुमारी ने जागरूक करते हुए कहा कि बृक्ष के बिना जीवन नही है कहा सभी का दायित्व है वे पर्यवरण की सुरक्षा के लिए जंगलों को बचाए और हरियाली को बनाए रखने के लिए अधिक मात्रा में पौध रोपण करे, बाद में इन पौधों की देखभाल बच्चो की तरह करे सुभद्रा ने कहा इस बार 1000 पौधे लगाने का नारी शक्ति ने यहाँ संकल्प लिया है वे खुद उनके साथ मिल कर इस कार्य को तीन चरण में वनविभाग की मदद से पूरा करेगी, यहाँ सभी को ऊँचाई के हिसाब से फैलने फूलने वाले पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया सुभद्रा कुमारी ने कहा प्रदेश सरकार का हरियाली को ले कर अभियान काफी पहले से जारी है उन्होंने यहाँ के समस्त ग्रामीणों से अपील की के वे आगे आए और अधिक से अधिक पौधरोपण करे।इस मौके पंचायत के प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।

फोटो : आँगबाड़ी कार्यकता सुभद्रा कुमारी पँचभैया में वृक्षारोपण के मौके महिलाओं और आम लोगो के साथ cnbnew4himachal.com¢

Check Also

अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला 2024 में आयोजित अश्व प्रदर्शनी का समापन

अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला 2024 में आयोजित अश्व प्रदर्शनी का समापन सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला 06 नवम्बर – …