चौपाल के सराह क्यारी बीट और “धबास” डिजिटल आंगनबाड़ी द्वारा वृक्षारोपण

चौपाल की क्यारी बीट में किया बृक्षारोपण
आंगनबाडी धबास ने भी रोपे बृक्ष
(संजीव शर्मा )
सीएनबीन्यूज़4 हिमाचल

    -25जुलाई2019-

सराहा /धवास:
चौपाल वन क्षेत्र के अंतर्गत सहा रेंज में वन विभाग ने पौधरोपण अभियान क्यारी बीट , वन परिक्षेत्र सराह वन मंडल चौपाल के अधीन किया। पौधरोपण अभियान कपिल शर्मा की अध्यक्षता में समापन हुआ।

फोटो: सराह की क्यारी बीट में वनविभाग और स्थानीय लोग वृक्षारोपण करते हुए:

इस मौके सराह पंचायत के उप प्रधान मोहिंदर सिंह ने स्थानीय लोगों को संबोधित किया तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगो का सहयोग माँगा। इसमें वन रक्षक कपिल शर्मा ने स्थानीय लोगो से अपील की है कि देश में आ रही पर्यावरण से सम्बंधित मुश्किलों से निपटने के लिए हमें एक उचित और विवेकपूर्ण कदम उठाना आवश्यक है ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सकें। पेड़ बचाओ  अभियान को और अधिक तेज करना होगा ताकि देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश में पर्यावरण से सम्बंधित मुश्किलों का सामना हो सकें। इसके लिए दिन रात एक करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे तथा पर्यावरण के संरक्षण के लिए एक अनोखी पहल शुरू करेंगे। पेड़ बचाओ अभियान को साकार करने के लिए जन सहयोग आवश्यक है।■■■■■■■■■■■

डिजिटलआंगनबाड़ी केंद्र धबास में किया पौधरोपण
धबास(संजीव)-: डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र धबास के अंतर्गत पौधरोपण किया गया यहाँ पर महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकर्ता बिमला सूर्यवंशी की उपस्थिति में पौधरोपण किया और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का संकल्प लिया,

फोटो धबास :बिमला सूर्यवंशी आंगनबाडी केंद्र पर पौधरोपण करते वखत महिलाओं के साथ cnbnew4himachal.com

Check Also

अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला 2024 में आयोजित अश्व प्रदर्शनी का समापन

अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला 2024 में आयोजित अश्व प्रदर्शनी का समापन सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला 06 नवम्बर – …