धबास में एकल अभियान आचार्य प्राथमिक वर्ग का विधिवत समापन
एकल अभियान दक्षिण संभाग
(संजीव शर्मा)
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
21जुलाई 2019
धबास/चौपाल:हिमाचल प्रदेश भाग शिमला अंचल चौपाल मे धबास में चल रहा आचार्य प्राथमिक वर्ग सम्पन्न हुआ !इस वर्ग के समापन के मुख्य अतिथि भीम सिंह सेवा निवृत पुलिस विभाग से व उनके साथ धबास पंचायत के प्रधान भूपेंदर ठाकुर जिनके पास संच चौपाल के संच अध्य्क्ष का दायित्व भी है और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के युवा धर्मेंद्र ठाकुर , बिंदी देवी तथा एकल अभियान भाग शिमला के समिति सदस्य सचिव प्रदीप चौहान सहित वरिष्ठ नागरिक व समस्त अंचल समिति भी उपस्थित रही !इस वर्ग के वर्ग प्रमुख देवेंद्र अंचल अभियान प्रमुख अंचल चौपाल वर्ग प्रमुख श्री मति मीनाक्षी सहित गतिविधि प्रमुख गोपी चंद सतसंग प्रमुख रोशन वकार्यालय प्रमुख अजय सहित समन्धित सन्चो के संच प्रमुख भी उपस्थित रहे !
वर्ग समाप्ति की सम्पूर्ण पदयति के पश्चात पूर्णतः मंत्र किया गया और धर्मेंद्र ठाकुर द्वारा वर्ग विसर्जन गीत किया गया व सभी अपने अपने गणतबय की और चल दिए !
एकल अभियान गतिविधि विभाग की और से सभी समिति सदस्यों व वरिष्ठ लोगो का आभार ब्यक्त किया गया।