चौपाल के थरोच में छात्राओं की अंदर19 खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

चौपाल के थरोच में छात्राओ की अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
डीडी जंसटा/नेरवा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
—– 16जुलाई 2019 (time 08.20pm)
नेरवा(चौपाल)सीएनबीन्यूज़4) :नेरवा ज़ोन की अंडर 19 बालिका वर्ग की खेल कूद प्रतियोगिता का आज मंगलवार विधिवत शुभारंभ थरोच में हुआ

।इस खेल कूद प्रतियोगिता के शुभारंभ में बतौर मुख्यातिथि रिटायर्ड प्रोफेसर गोपाल शर्मा, ने शिरकत की, प्रतियोगिता के गेस्ट ऑफ ऑनर लायक राम सिसोदिया रिटायर्ड एसएसओ, स्पेशल गेस्ट वीरेन्द्र चौहान लो ,नि, वी,में रजिस्टार,प्रधान लाल सिंह पोटन,कांता कंवर ,कार्यवाहक प्रिंसिपल सुरजीत सिंह सिसोदिया एवं अन्य सभी प्रबुद्ध जनो ने भी भाग लिया।अंडर19 बालिका वर्ग में कब्बडी, बॉलीबॉल,खो 2,बेडमेंटन प्रतियोगिता मुख्य रहेगी।थरोच में चल रही बालिका वर्ग की खेल प्रतियोगिताओ में जिला खेल अधिकारी सोहन सिंह कल्याण ने मार्च पास की सलामी ली और 29 स्कूलों की बालिकाओं को खेलो के नियमों से अवगत करवा कर विधिवत शुभारंभ किया।इस वर्ष 29 स्कूलों की 500 छात्राऐ अंडर 19 प्रतियोगिता में भाग ले रही ।थरोच की समस्त जनता में मेजबानी को लेकर खासा उत्साह है।।

Check Also

दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे: मुख्यमंत्री

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2024 शिमला:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में …