कार हादसे में सरला चौहान का अकस्मात निधन

     ●कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल (फॉलोअप)
7 जुलाई 2019
सरला चौहान का  कार हादसे में अकस्मात निधन
■ दफ्तर और धर की भागदौड़ के बीच जिंदगी का सफर खत्म
■ चौपाल एमडीएम कार्यालय में थी कार्यरत
■ चौपाल में शोक की लहर
■ सामाजिक और शालीन थी सरला
■सब को नमस्ते करना था सभाव
 (फाइल फोटो: सरला चौहान)
चौपाल: चौपाल का लाल पानी कार हादसा किस को मालूम था इतना दर्दनाक होगा इस हादसे में बीते रोज  घायल हो गई सरला चौहान का प्राथमिक उपचार के बाद आई जीएमएमसी ले जाते वखत रास्ते मे निधन हो गया सरला चौहान चौपाल एसडीएम कार्यालय में कार्यरत थी इस धटना के बाद से चौपाल में शोक की लहर है आम लोगो ने हादसे पर दुख प्रकट किया है प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना ब्यक्त की है
 ■साइड स्टोरी:] सरला चौहान का दुख भरा जीवन ठीक से अभी पटरी पर भी नही आया था इनके पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और बच्चे छोटे छोटे है इस भागम भाग जिंदगी के सफर में दफ्तर से घर ,घर से दफ्तर के बीच के सफर में खत्म हो गया है अपने विनम्र सभाव के कारण सरला चौहान अपने से छोटों से लेकर बड़ो तक नमस्ते करना नही भूलती थी अपनी सीट पर बैठ कर ये सभाव उनका सब की जुबान पर था, सरला चौहान अपने सभाव से शालीन और सामाजिक थी, चौपाल में उनके कार्य करने की शैली से आम आदमी काफी प्रभावित थे, लेकिन हादसे के बाद से अपनी जिंदगी खो चुकी सरला सभी को दुख दे गई है■
शॉर्टकट दफ्तर की पैड़ियों से  अब नही दिखेगी सरला 
 ●चौपाल युकोबैंक चौक से शॉट कट पैड़ियों से घर और घर से दफ्तर गुजरने वाली सरला चौहान भागम भाग की जिंदगी में आते जाते वखत यहाँ खड़े लोगों को नमस्ते करने वाली सरला चौहान इन पैड़ियों पर अब कभी नही दिखेगी प्रणाम करना नही भूलती थी ये उनका सभाव था और पहचान भी,
【फाइल फोटो: सरला चौहान】
उनकी दफ्तर की कार्यरत महिला मित्र जो उनके साथ हमेशा साये की तरह रहती थी अब ये चेहरा उनके बीच से गुम होने का कितना दर्द दे गया होगा सहज ही इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है, अपने शालीन सभाव के कारण सरला अपने थोड़े वखत में ही चौपाल में एक अलग पहचान बना चुकी थी लेकिन हादसे ने सरला को घर पहुचने से पहले हमेशा के लिए खमोश कर दिया चौपाल के स्थानीय प्रशासन , राजस्व विभाग शिक्षा विभाग वन विभाग एवं सभी अन्य विभाग के कर्मचारियों ने सरला चौहान के कार हादसे में हुए अकस्मात निधन पर दुख प्रकट किया है प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …