Breaking news कार गिरी 2 घायल एक की हालत गंभीर

चौपाल नेरवा मार्ग पर कार दुर्घटना ग्रस्त दो घायल एक की हालत गंभीर 

— 6जुलाई 2019

 

कमल शर्मा/डीडी जंसटा 

सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल

चौपाल/नेरवा: चौपाल से नेरवा की तरफ जा रही एक कार लालपानी के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिस में सवार दो ब्यक्तियों को गहरी चोटे आई है घायलों की शिनाख्त नरेश कुमार  और सरला के रूप में कीं गई है  प्रथम उपचार के लिए नेरवा और   सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया गहरी चोट होने के कारण आईजीएमसी रेफर कर दिया गया सरला की इस हादसे में काफ़ी गंभीर स्थिति बनी हुई है,

नेरवा(डीडीजंसटा) cnbnews4: प्राप्त जानकारी के अनुसार 6,30 बजे साय चौपाल नेरवा मुख्य मार्ग पर एक कार जो चौपाल से नेरवा की ओर आ रही थी । ये गाड़ी A star H P 0 8 A ,1005 अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी ,ये दुर्घटना चौपाल से करीब 16  कि किमी दूरी पर घटित हुई। स्थानीय लोगो ने वाहन को गिरते देखा तो वे दौड़े दौड़े मौका पर पहुचे और घायलों को सड़क तक पहुचाया घटना स्थल पुलिस ने पहुच कर आगे की कार्यवाही शुरू की घायलों को अस्पताल तक पहुचने में मदद की थाना प्रभारी नेरवा ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर  निकाल कर सिविल अस्पताल  पहुंचा  जहां प्राथमिक उपचार मिलने के बाद दोनों को  igmc रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया मामले की पुष्टि चौपाल के डीएसपी , संतोष शर्मा ने की और बताया कि दुर्घटना के कारनो की जांच की जा रही है■■■■■

Check Also

दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे: मुख्यमंत्री

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2024 शिमला:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में …