चौपाल के दुर्गम क्षेत्र कुपवी में लगा स्वास्थ्य कैम्प
जुड़ू शिलाहल और धोताली के लोग हुए लाभान्वित
—- 6जुलाई 2019
(फोटो: डॉ स्मृति और डॉ, वनया उपचार करते वखत)
●कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4हिमाचल
चौपाल: चौपाल के दूर दराज क्षेत्र कुपवी जुड़ू शिलाहल, धोताली नामक स्थान पर आम लोगो के स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग का तीन दिन का कैम्प डॉ, स्मृति ठाकुर और डॉ, वनया की रेख देख में लगा इस कैम्प में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और कैम्प में ब्लडप्रेशर, शुगर माइग्रेन,आंख कान नाक, के रोग से ग्रस्त मरीजो का उपचार किया गया और उन को दवाई दी गई, इस कैप में स्त्री रोग पीड़ित महिलाओं को काफी लाभ मिला ब्रोंको से पीड़ित मरीजों को भी इस कैप का इलाके में लाभ मिला
उपचार के लिए बाकायदा ओपीडी लड़ाई गई
●इस मौके डॉ, स्मृति ठाकुर ने कैप में मरीजो और आम लोगोंं को जागरूक किया कि वे अच्छे स्वास्थ्य के लिए नशा व तंबाखू आदि का सेवन न करें उन्होने कहा नशा करने से स्वास्थ्य खराब होता है तंबाखू स्लो पोइजन है तंबाखू शरीर मे खून पहुचने वाली नसों को खराब कर देता है जो बहुत घातक है डॉ स्मृति ठाकुर ने इस मौके मरीजो ऒर आम लोगो को वॉटर बोर्न डिजीज (Diseases) के बारे में बताया और जल स्तोत्र और उस के आस पास शौच आदि का त्याग न करने की बात समझाई, बरसात में प्रिकॉशन बरतने के सुझाव दिए।
इस मौके डॉ, विनया ने कैप में मरीजो को अच्छा स्वास्थ्य रखने और वखत पर दवाई लेने का परामर्श दिया उन्होंने इस मौके आम लोगो को जागरूक किया कि किसी भी आपात स्थिति में जरा भी न घबराए चोट आदि लगने की सूरत में खून को बहने से रोकने के लिए साफ़ कपड़े सेे घाव को कस कर बांध ले ओर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करेले, कुपवी क्षेत्र के आप लोगो ने कैम्प की सुविधा मिलने के लिए प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग व चौपाल से पहुची डॉक्टर की पूरी टीम का धन्यवाद किया है