(कमल शर्मा)
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल 16 जून19
■ मौसम का फिर मिजाज बदला गर्मी से मिली राहत
चौपाल: रविवार सायंकाल मौसम ने फिर एक बार करवट बदली गड़गड़ाहट के साथ हल्की बारिश से लोगो ने तपती गर्मी से राहत महसूस की
आसमान पर काले बादल देख कर चौपाल में बागवानों की चिंता बढ़ गई थी अभी ओले का वखत चल रहा है लेकिन आज इस प्रकार के नुकसान का चौपाल में किसी भी तरह के ओले से नुकसान का कोई समाचार नही आया है गौर रहे कुछ दिन रोज वर्षा तूफानऔर ओले ने चौपाल में कहर बरसाया था बागवान किसान इसी प्रकृतिक मार को झेल चुके है आज भी मौसम का उग्र रूप देख कर चिंता संभाविक थी लेकिन सब कुछ ठीक रहने से बागवानों ने राहत की सांस ली■
फ़ॉलोअप ——————————
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
(कमल शर्मा)
जला हुआ ट्रांसफार्मर फार्मर ठीक होने ठाना गांव में विद्युत ब्यवस्था बहाल
चौपाल: चौपाल उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठाना के ग्राम ठाना में आसमानी बिजली से ट्रांसफार्मर के जलने से बिजली बाधित हो गई थी जिसे अब ठीक कर दिया गया है इस ट्रांसफार्मर के ठीक किए जाने से इस तरफ की बिजली बहाल हो गई है जिस से लोगो ने राहत महसूस की है।