चौपाल की ठाना में जला ट्रासफार्मरअब एसडीएम चौपाल से लगाई गुहार

  ( कमल शर्मा)

सीएनबी न्यूज़4हिमाचल 15जून19

चौपाल के थाना गांव में ट्रासफार्मर जला लोग 3दिन से अंधेरे में

एसडीएम चौपाल से लगाई गुहार

■ समस्या को ले कर जनप्रतिनिधि नही सुन रहे फोन

चौपाल(सीएनबी4) चौपाल मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत थाना के अंतर्गत थाना गांव का ट्रासफार्मर जल गया

है इस  घटना को हुए तीन दिन हो चुके है जिस कारण इस तरफ इस ट्रासफार्मर से जुड़े उपभोक्ता पिछले तीन दिन से अंधेरे में है,

स्थानीय लोगो ने बताया विभाग और चुने हुए प्रतिनिधि को बताया था लेकिन किसी पर जनता की समस्या का असर नही हुआ है अब उनके फोन भी नही सुन रहे है,स्थानीय लोगो को बिजली न होने के कारण भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है बिजली न होने के कारण यहाँ बसर कर रहे लोग उजाले के लिए मोमबत्ती का सहारा ले रहे है,बच्चों को पढ़ाई करने में दिक्कत आ रही है, बिजली न होने के कारण चिलिग सिस्टम फ्रिज आदि के  बंद होने से लोगो का दूध आदि गर्मी के कारण खराब हो रहा है, लहसी छलने की मधानी, आदि बंद पड़ गई है लेपटॉप कम्प्यूटर से पढ़ाई करने वाले बच्चों को भारी दिक्कत पेश आ रही ही वही बिजली न होने के कारण लोगो के मोबाइल स्विच ऑफ हो गए है, इस से लोगो के आपसी सूचना के सम्पर्क को भी प्रभावित किया है पूरी तरह कट हो चुका , एक स्थानीय ग्रामीण ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि वो इस समस्या को ले कर चुने हुए प्रतिनिधियो को फोन करते थक गए लेकिन किसी ने उन का फोन नही उठाय

■ चौपाल के एसडीएम से अब लगाई गुहार:  ग्राम पंचायत थाना के वासियों ने चौपाल के एसडीएम अजीत भारद्वाज ने गुहार लगाई है कि उन की समस्या का तुरंत प्रभाव से निदान करने के लिए उचित पग उठा कर विद्युत विभाग चौपाल को कड़े आदेश दे कर जन हित मे लोगो की समस्या का निदान करे

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …