चौपाल शिमला मार्ग पर करगोली के पास कार गिरी एक की मौत 2 घायल

 

(कमल शर्मा) 12जून19
     सीएनबी न्यूज़4हिमाचल 
चौपाल शिमला मार्ग पर करगोली के पास कार गिरी एक की मौत दो घायल
चौपाल:(सीएनबी4) चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चौपाल शिमला मार्ग पर देहा करगोली शॉट कट मार्ग पर बन्दू ढांक के पास एक कार नंबर एचपी-01डी/4873  करीब 800 मीटर नीचे गहरे नाले में जा गिरी जिस में सवार 3ब्यक्तिओ में से एक कि इस दुर्घटना में मौत हो गई है मृतक की पहचान संजय राणा पुत्र अजीत राणा ग्राम “शामली” पीओ “खाडी” तहसील देहरा जिला कांगड़ा के रूप में की गई है अन्य दो  घायलों का उपचार चल रहा है , दुर्घटना का पता चलते ही देहा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची और स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटना से प्रभावितों को बाहर निकाला पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है,

Check Also

दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे: मुख्यमंत्री

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2024 शिमला:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में …