नेरवा अस्पताल की दास्तान 2 पर्यावरण दे मुख्य रिपोर्ट

—(मुख्य रिपोर्ट:1पर्यावरण दे 2नेरवा सिविल अस्पताल की दास्तान)—-
DD.Jansta
Cnbnews4Himachal 5जून19
■ रा व मा पाठशाला रुस्लाह ने मनाया पर्यावरण दिवस ।
नेरवा: (cnb) रा व मा पा रुस्लाह ने पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया ।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भाषण,नारा लेखन,पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया ।स्कूल इको क्लब के सौजन्य से इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रैली निकालकर आम लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया ।प्रिंसिपल परमीत सिंह ने छात्रों को बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए सुझाव भी दिए ।उन्होंने कहा कि विद्यार्थीकाल समाज मे आम लोगो को ,सरकारी कार्यक्रमो व नीतियों से अवगत करवा कर समाज सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है ।छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की

।इस अवसर पर इको समन्वयक सन्तराम,डी पी ई जगदीश सूरी,पी ई टी दिनेश गजटा, रमेश निर्मायक ,प्रवक्ता कमल ,जय दत्त ,परमेश चौहान,राकेश ,सुनील दत्त,सीमा शर्मा ,हरिंदर सिंह ,सुरेश दफ़्राईक,व रवि काल्सियक,भी उपसिथत थे ।
■■■ DDJansta. Nerwa
5 june19 (cnbnews4himachal)

■ नेरवा अस्पताल की दास्तान आधार कार्ड मरीज भगवान भरोसे
बीते रात सिविल अस्पताल नेरवा में लापरवाही का एक और मामला सामने आया, नेपाली मूल का निवासी काली बहादुर अपनी पत्नी मोनिका को प्रसव पीड़ा के चलते डिलीवरी के लिए नेरवा अस्पताल लाया तो उसे परेशानी का सामना उस वखत हुआ जब अस्पताल में उस से दाखिल करने के मौके आधार कार्ड मंगा गया लेकिन मामला और आगे बढ़ा काली बहादुर ने कहा कि उस ने मौजूद स्टाफ से कहा कि पत्नी दर्द से कराह रही है लेकिन नर्स ने बताया कि अपना आधार कार्ड लाओ।ऐसे समय में मरीज की जान से ज्यादा कीमती इस दस्तावेज को बताया ।अपनी पत्नी को दर्द से तड़पता देख काली ने अपनी सम्बन्धी नेपाली महिला अमृता को बुलाकर नेरवा अस्पताल में ही डिलीवरी करवाई ।गनीमत रही कि नेपाली मूल की महिला मोनिकाऔर उसका बच्चा दोनो ही स्वस्थ्य है ।इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थानीय नुमाइन्दे नेरवा चौपाल को न 1 होने का जो। दम भरते हैं लेकिन जगजाहिर है कि विकास व स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत क्या ये किसी से छुपा नहीं है।अब देखना ये है कि स्थानीय शासन, सरकार लापरवाही के इस मामले पर कड़ा सज्ञान लेगा और स्वास्थ्य जैसी मूल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए किस तरह के प्रयास करेगा ये मामला अभी भी अनसुलझा है समय रहते ध्यान नही दिया गया बहुत दिक्कत पेश आएगी, रिपोर्ट:डी डी jansta नेरवा ।।

Check Also

दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे: मुख्यमंत्री

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2024 शिमला:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में …