( कमल शर्मा)
Cnb news4 himachal –1 जून 19
चौपाल के भढाल गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित
■ बलबीर वर्मा ने खिलाड़ियों को दिया आशीर्वाद
चौपाल :(cnb4)चौपाल: उपमंडल के अंतर्गत पंचायत स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता भढाल गांव में आयोजित की गई जिस की अध्यक्षता बतौर मुख्यअतिथि चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा ने की,यह प्रतियोगिता ग्राम ग्राम पंचायत मशड़ह के अंतर्गत युवक मंडल शिलकाइन के द्वारा आयोजित की गई जिस में 44 टीमों ने इस मौके हिस्सा लिया क्रिकेट के मुख्य मुकाबले में *माटल यूथ सिरथ,* की टीम ट्रॉफी ले गई । इस मुकाबले में रनरअप पेप्सी जुब्बड़ की टीम रही ।
इस मौके चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की सभी टीमें जीतती नहीं है लेकिन हारने वाली टीम के कारण ही दूसरी टीम जीतती है प्रतियोगिता में हारने वाली टीम का स्थान खेलों में कम नहीं होता है उन्होंने युवा खिलाड़ियों से आग्रह किया की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए क्लब को बधाई दी इस मौके प्रतियोगिता में क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया अंत में विधायक बलवीर वर्मा ने इस मौके इनामात बांटे।
CNB News4 Himachal Online News Portal