(कमल शर्मा)
Cnbnews4himachal
ब्यूरो न्यूज़ सिरमौर/हिप्र,
■गिरी पार के मामले पर भाजपा ने कोरा झूठ बोला: युवा कांग्रेस
Cnb ब्यूरो:शिलाई(सिरमौर) 13मई19: शिमला लोकसभा के युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजय चौहान एवं सचिव नगीन शर्मा ने यहाँ जारी एक सयुक्त बयान में भाजपा के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा ने सिरमौर गिरी पार क्षेत्र के लोगों को जनजाति क्षेत्र घोषित कराने के नाम पर गुमराह किया है ।
उन्होंने कहा है की राजनाथ सिंह ने नाहन में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा था कि गिरी पार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित किया जाएगा । आज 5 वर्ष पूरे होने को है लेकिन मसला ज्यूँ का त्यों है इस मुद्दे पर अब भाजपा बात नही करती है हैरानी तब हुई जब। भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने बीते रोज इस मुद्दे पर कोई बातचीत तक नहीं की और ना ही अपने अभिभाषण में इसका जिक्र किया । भाजपा अब चालाकी से झूठ बोल नही सकती ,क्यों कि इसी मुद्दे पर दोबारा जुमला बाजी करेगे तो यहां की जनता को बेवकूफ बनाना बहुत ही मुश्किल है यह बात बीजेपी समझ रही है वरना अमित शाह अपने भाषण में जरूर मुद्दे पर बोलते उनकी मुद्दे पर की खामोशी लोग समझ गए है जिस का जवाब जनता इस बार के चुनाव में देने के पूरे मुड़ में है। अजय चौहान और नगीन शर्मा ने आगे बताया भाजपा के सांसद रहे वीरेंद्र कश्यप ने गिरीपार जनजातीय क्षेत्र के लोगों के साथ बहुत धोखा किया है इस मसले पर झूठा आश्वासन दिया जिसका का भाजपा के प्रत्याशी सुरेश कश्यप को इसका खमियाजा इस चुनाव में हार कर चुकाना पड़ेगा भारी हरजाना चुकाना पड़ेगा।अजय चौहान नगीन शर्मा ने आगे कहा इस लोकसभा चुनाव में गिरी पार जनजाति क्षेत्र के गिरिपार जनजाति क्षेत्र के लोगों ने इस चुनाव में यह भी ठान लिया है कि भाजपा के लोगों को किस तरह से मुंह तोड़ जवाब देना है
CNB News4 Himachal Online News Portal