हरिद्वार बस के परिचालक पर लगाया दुर्व्यवहार करने का आरोप
(डीडी जंसटा,) नेरवा
cnbnews4himachal 8मई 2019
नेरवा: नेरवा के निवासी अनिल ने हरिद्वार बस के।परिचालक प्रेम पर दुर्व्यवहार, किए जाने का आरोप लगाया है अनिल कुमार ने जारी एक बयान में कहा उन से बिना टिकट दिए सामान का भाड़ा ऐंठ लिया गया है,, अनिल ने कहा कि जब परिचालक से सामान का टिकट मंगा तो टिकट मांगने पर परिचालक दुर्व्यवहार करने लगा और आँखें दिखाई ! ,अनिल ने बताया कि उसने हरिद्वार-शिमला बस संख्या एचपी 63 ऐ / 4868 में विकासनगर से दस किलो पनीर इस बस में मंगवाया था ! नेरवा में उसने जब पनीर का डब्बा उतारा तो परिचालक प्रेम को इसका भाड़ा पूछा ! अनिल ने परिचालक को भाड़ा देते हुए जब टिकट की मांग की तो परिचालक आग बबूला हो गया,अनिल ने आगे कहा परिचालक कहने लगा कि वो सामान का टिकट देने के लिए वाध्य नहीं है, अनिल ने आगे कहा जब कि टिकट बनाना आप का कर्त्वय बनता है,लिहाजा टिकट बना कर दें ! अनिल ने बताया इस पर परिचालक प्रेम आग बबूला हो कर बदतमीजी पर उतर गया अनिल ने बताया व कहने लगा कि टिकट नहीं बनता जो करना है कर ले ! अनिल का आरोप है कि परिवहन निगम के कुछ बिगड़ैल चालक परिचालक आये दिन इस तरह के व्यवहार से देवभूमि की मर्यादाओं को दरकिनार कर रहेे गई निगम को इस तरह के कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए नकेल कसनी चाहिए ताकि कोई कर्मी निगम की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ न कर सके , अनिल कुमार ने परिवहन निगम प्रबंधन से मांग की है कि परिचालक प्रेम द्वारा उसके साथ की गई बदसलूकी के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए ! उधर एच्आरटीसी के परिचालक का इस बारे में कहना है,
■( बयान आया है)———
क्या कहते है परिचालक प्रेम कुमार:
उन्हें इस मामले में बेवजह कसूर वार ठहराया जा रहा परिचालक प्रेम कुमार ने बताया समान की टिकट बनी हुई थी, मेरी बस पहले चेक हो चुकी थी लेकिन टिकट सारे समान की इकट्ठी बनी हुई थी इस लिए टिकट देने से मना कर दिया था बाकी बकाया जो भाड़ा बनता था वो ही बकाया राशि मांगी जिस की टिकट बनी थी वो थोड़े समान कीअलग से टिकट मांग रहे जिस की टिकट पहले ही बनी थी सिर्फ इतनी सी बात थी परिचालक ने दुर्व्यवहार किए जाने के मामले को सिरे से खारिज किया है
(परिचालक प्रेम कुमार का बयान)
Check Also
शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें
.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …