राजा वीरभद्र का सिरमौर दौरा: युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ने किया भाजपा पर तीखा प्रहार कहा कांग्रेस का घोषणा पत्र जुमला पत्र नही

(कमल शर्मा)
शिलाई/चौपाल
Cnbnews4himachal 3अप्रैल19
बीरभद्र सिंह के शिलाई और संगड़ाह दौरे से भाजपा में बौखलाहट: अजय
राजा वीरभद्र सिंह कांग्रेस के जन्म दाता
कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र भाजपा की तरह जुमला पत्र नही
शिलाई/चौपाल(cnb news4 himachal.com)
कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र एक जुमला नहीं होगा । यह एक दस्तावेज होगा । जो हर गरीब व्यक्ति को सालाना 72,000 देगा, ओर 12वी तक कि शिक्षा मुफ्त देगी । शिमला संसदीय क्षेत्र के युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजय चौहान ने जारी एक प्रैस बयान में कही है। चौहान ने कहा कि भाजपा ने अपना कार्यकाल जुमलेबाजी में निकाल दिया है जबकि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है। कांग्रेस की हर वह बात जो घोषणा पत्र में शामिल है वह पूरी की जाएगी । चौहान ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आते ही केंद्र और प्रदेश में विभिन्न रिक्त पद को भरा जाएगा । उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह हिमाचल कांग्रेस के जन्मदाता है और शिमला सीट पर कर्नल धनीराम शांडिल के लिए प्रचार कर रहे हैं, वीरभद्र सिंह का संगड़ाह व शिलाई दौरा करने से भाजपा में बौखलाहट है । अजय चौहान ने कहा कि उनका गृह विधानसभा शिलाई है जिसका शशकत ईमानदार नेता व विधायक हर्षवर्धन चौहान है और जिला परिषद के अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान भी इसी विधानसभा से आते हैं इन नेताओं की आशीर्वाद से युवा कांग्रेस कर्नल धनीराम शांडिल  का पुरजोर समर्थन कर रही हैं और शिलाई विधानसभा से कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत प्रदान करेगी । उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश की जनता को छला है भाजपा ने कहा था कि हर व्यक्ति के खाते में 15 – 15 लाख आएगे, 2 करोड लोगों को रोजगार दिया जाएगा हर साल , किसानों को राहत, काले धन की वापसी, धारा 370 हटाना और राम मंदिर बनाना , यह सब वादा भाजपा ने 2014 के चुनाव में किया था जो कि इस समय जुमला साबित हो चुका है लेकिन देश की जनता इतनी मूर्ख नही है वह भाजपा को इस चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी।

Check Also

विधायक बलवीर वर्मा की चली तो चौपाल से तह हो सकते है 3 नाम!

विधायक बलवीर वर्मा की चली तो चौपाल से तह हो सकते है 3 नाम! कमल …