शिक्षा मंत्री 18 से 20 जुलाई तक जुब्बल-कोटखाई विस क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों का करेंगे दौरा
कमलशर्मा/शिमला
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 18 जुलाई से 20 जुलाई तक जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों का दौरा करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री 18 जुलाई, 2025 को प्रातः 9 बजे ग्राम पंचायत पराल्ली के डकैड जुब्बल में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग (SIEMAT) भवन की आधारशिला रखेंगे। इसके उपरांत वह ग्राम पंचायत जय पीड़ी माता के रामपुरी में आयोजित जिला स्तरीय मेले में भाग लेंगे। इसके पश्चात वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
रोहित ठाकुर 19 जुलाई को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत कुठारी के टुटूपानी में सेब ग्रेडिंग और पैकिंग हाउस का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात वह नालबन में राजकीय उच्च विद्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे।
शिक्षा मंत्री 20 जुलाई को दोपहर 1 बजे ग्राम पंचायत रावीं के ढाड़ी में सामुदायिक भवन का उद्घाटन करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे व लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत वह दोपहर 3 बजे थाना में रॉयल नव युवक मंडल थाना द्वारा आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके पश्चात वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
CNB News4 Himachal Online News Portal
