अक्षित शर्मा ने बोर्ड की परीक्षा में हासिल किए 652 अंक बनाया पहला स्थान, चौपाल बीपीएस स्कूल का छात्र है अक्षित

  • (कमल शर्मा)
    Cnbnews4Himachal 2मई 19
    चौपाल के भारत पब्लिक स्कूल का अक्षित शर्मा रहा अब्बलचौपाल:चौपाल उपमंडल के भारत पब्लिक स्कूल(बीपीएस) पब्लिक स्कूल का छात्र अक्षित शर्मा प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई दसवीं की परीक्षा में 700 में से 652अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल कर अक्षित शर्मा ने स्कूल का नाम रोशन किया है इस छात्र ने 93.14% अंक ले कर गौरव हासिल किया। एचपी बोर्ड की परीक्षा में अक्षित शर्मा ने गैर सरकारी स्कूलो को पछाड़ कर शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम दर्ज किया है ,अक्षित शर्मा ने बताया कि वो आगे चल कर खूब पढ़ाई करेगा और इंजीनियरिंग करेगा या डॉक्टर बनना चाहता है। और वो ये मुकाम हासिल करके चौपाल क्षेत्र की सेवा करना चाहता है। अक्षित शर्मा ने अपनी पूरी पढ़ाई और मेहनत का श्रेय भारत पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल योगेश शर्मा और इस स्कूल के सभी बीपीएस स्कूल के अध्यापक गण को और अपने माता पिता को दिया है ,अक्षित शर्मा के अच्छे परीक्षा परिणाम को ले कर भारत पब्लिक स्कूल(बीपीएस) के अध्यापक गद गद है। स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश शर्मा ,ने खुशी का इजहार करते हुए बताया कि शिक्षा बोर्ड के अंर्तगत ली गई परीक्षा के अच्छे परिणाम आने से स्कूल का नाम छात्र अक्षित के कारण ऊँचा हुआ है। इस के अतिरिक्त इसी इसी स्कूल में “सिमरन” ने दसवीं की परीक्षा में 632 अंक प्राप्त कर 90.20% अंको से सेकिंड पोजीशन हासिल की है, वही इसी स्कूल के पवन ने 629 अंक 89.85%अंक ले कर तीसरा स्थान हासिल किया है। भारत पब्लिक स्कूल चौपाल की महक ने 74.28% 520 अंक ,मुस्कान 66.71% 467 अंक, पारुल 78.57% 550 अंक, सेजल 85.14% 596 अंक,,सिमरन(1) 90.28% 632 अंक, सिमरन(2) 73.28% 513 अंक,अभय 60.57% 424अंक, अक्षित, 93.14% 652अंक, अनीश 80.57% 564 अंक, हितिन 73.71% 516 अंक, नवीन 80.71% 565अंक, पवन 89.71%629अंक, साहिल(1) 70.57% 494अंक साहिल(2)78.28%548 अंक, और यशदीप ने 79.28% 555 अंक हासिल किए। चौपाल भारत पब्लिक स्कूल स्टाफ ने स्कूल के सभी होनहार छात्रों को अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी।
    फोटो:  बीपीएस स्कूल स्टाफ
    ( परीक्षा का परिणाम प्राप्त जानकारी पर आधारित है किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए बोर्ड के ऑफिशल परीक्षा परिणाम को देख ले जांच ले
    (सम्पादक cnbnew4 himachal)   2-5-19
  • Cnb news himachal.com

Check Also

दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे: मुख्यमंत्री

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2024 शिमला:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में …