(कमल शर्मा)
Cnbnews4Himachal 30अप्रैल19
■बूढ़े सबने होना है भाजपा पर कुपवी में गरजे कर्नल धनीराम शांडिल
चौपाल: चौपाल निर्वाचन क्षेत्र के कुपवी दौरे पर पहुचे शिमला लोकसभा सीट के प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल ने कुपवी में चुनावी विशाल जनसभा को सम्बोधत किया इस मौके उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को मंच से आमने सामने बहस करने की खुली चुनौती दी, कहा भाजपा झूठ का सहारा ले कर चुनाव में लोगो को गुमराह करने का प्रयास कर रही है जब कि जनता जान गई है भाजपा की कथनी और करनी में कितना फर्क है, कर्नल शांडिल ने कहा कि वे क्षेत्र के सभी लोगो को पिछले 24 साल से जानते है, भाजपा को अपनी हार साफ दिखने से टिकट बदलने से स्पष्ट हो गया है भाजपा में चुनाव लड़ने का कितना दम है डर था जनता पुराने भाजपा के सांसद से पिछले 10 साल के विकास का हिसाब मांगेगी इसी लिए टिकट नए आदमी के गले मे फंसा दिया, कर्नल शांडिल ने कहा बूढ़े सभी ने होना है चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा द्वारा शांडिल की उम्र पर की गई टिप्पणी को ले कर कुपवी में कर्नल खूब गरजे कहा बीजेपी में बजुर्गो की कोई इज्जत नही है, दूसरी पार्टी के बजुर्ग उमीदवारों पर ऐसी भाषा जो वर्मा ने चौपाल बीजेपी के मंच पर प्रयोग की है उस से विधायक ने बजुर्गो के प्रति अपनी मानसिकता का परिचय दे दिया उन्होंने जनता से अपील की वे कांग्रेस के पक्ष में वोट दाल कर भाजपा को इस चुनाव में करारा जवाब दे कर्नल शांडिल ने कहा कि वे बीजेपी की तरह झूठ नही बोलेंगे फौजी है सच बोलेंगे, इस मौके कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर , ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस बार भाजपा के झूठे प्रचार में नही आना है, कांग्रेस प्रदेश की चारों सीटे जीत रही है उन्हीने परगना चेहता कुपवी के लोगो से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की है, प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने चुनावी सभा को सम्बोधत करते हुए कहा कि चौपाल क्षेत्र में हमेशा से कांग्रेस रही है, हर घर मे कांग्रेस है, कांग्रेस ने जब देश आजाद करवाया तब बीजेपी नाम की देश मे कोई चीज नही थी आज देश की ठेकेदार बनी भाजपा देश और प्रदेश को पिछले पांच सालों में बर्वादी के मार्ग पर ले गई है नोट बंदी, जैसे निर्णय से लोगो को अपने पैसे लेने के लिए लाइन में लग कर जान तक गवानी पड़ी उन्होंने कहा लोकतंत्र को भाजपा के हाथों बहुत खतरा है, अगर फिर लाए तो ये देश मे चुनाव ही नही करवाएगे इस लिए देश की सुरक्षा के लिए लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए कांग्रेस को वोट देने की किमटा ने जनता से अपील की उन्होंने कहा स्थानीय विधायक बलवीर वर्मा बहुत झूठ बोलते है यहाँ जो भी विकास हुआ है, तत्कालीन मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र ने किया है जिन की पीठ में छुरा घोंप कर कांग्रेस में रह कर विधायक बलवीर वर्मा ने आपने स्वार्थ की राजनीति की है। इस मौके कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी, चुनाव प्रभारी,महिला कांग्रेस, सेवा दल, युवा कांग्रेस और परगना चेहता कुपवी के सभी प्रतिष्ठित ब्यक्ति उपस्थित रहे
इस से पूर्व कर्नल धनीराम शांडिल ने कुपवी के साथ लगते जिला सिरमौर के हरिपुरधार में भी चुनावी सभा की,
फोटो :कुपवी में जनसभा कर्नल धनीराम शांडिल और कांग्रेस नेता
Check Also
चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर
चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …