चौपाल में भी पटवारी कानूनगो हड़ताल पर पेन डाउन स्ट्राईक
Cnbnews4himachal
06-03-2025
चौपाल:-चौपाल में कानूनगो और पटवारी संघ स्टेट केडर किए जाने के विरोध में पिछले कई दिनों से हड़ताल
पर है पेन डाउन स्ट्राईक जारी है जिस के चलते आम लोगो की मुसीबतें बढ़ गई है सम्बंधित विभाग से रिलेटिड काम काज ठप पड़ने से सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उधर चौपाल तहसील मैदान के साथ पिछले 8 दिनों से चौपाल तहसील के अंतर्गत कार्यरत पटवारी कानूनगो लगातार हड़ताल पर बैठे हैं । इसके अतिरिक्त नेरूवा व कुपवी में भी पटवारी कानूनगो हड़ताल पर बैठे हैं । पटवारी कानूनगो संघ चौपाल के अध्यक्ष गोपाल सिंह का कहना है कि जब तक राज्य सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है हम तब तक अनिश्चित काल हड़ताल पर बैठे रहेंगे ।