एफसीए के तहत लंबित मामलों का समय रहते करें निपटारा – अनुपम कश्यप
उपायुक्त की अध्यक्षता में वन संरक्षण अधिनियम समिति की बैठक का आयोजन
शिमला:उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत जिला से संबंधित लंबित मामलों का निपटारा करने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में वन संरक्षण अधिनियम के तहत जिला शिमला के लंबित लगभग 115 मामलों पर खंड वार विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में वन संरक्षण अधिनियम के तहत यूजर एजेंसी के पास लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करें ताकि विकासात्मक कार्यों में देरी न हो। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है ताकि लंबित मामलों का जल्द ही निपटारा हो सके। उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण पहलू है कि जितना जल्द एफसीए मामलों को मंजूरी मिलती है उसी दृष्टि से विकास कार्यों को रफ़्तार मिलेगी।
उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य औपचारिकताएं पूर्ण करना नहीं है अपितु विकास कार्यों को गति प्रदान करना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी इसी दृष्टि से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि वन संरक्षण अधिनियम के तहत लंबित मामलों का जल्द निपटारा हो सके।
उपायुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों को फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में वन संरक्षण अधिनियम से सम्बंधित प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए ताकि विभागीय अधिकारियों को मामलों का निपटारा करने में आसानी हो।
बैठक में वन विभाग एवं यूजर एजेंसी के अधिकारीगण एवं कंसलटेंट उपस्थित रहे।
Cnbnews4himachal
शिमला:-लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 30 जनवरी, 2025 को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण मंत्री 30 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे ग्राम पंचायत करयाली के गांव शाड़ा-नडोट सम्पर्क सड़क, गांव नलाह सम्पर्क सड़क तथा मटयोग गांव के लिए सम्पर्क सड़क का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित कर समस्याएं भी सुनेंगे।
.
CNB News4 Himachal Online News Portal


