स्कैच
स्कैच

चौपाल में चंजाल नाम स्थान पर बाघ का आतंक छोटी बच्ची पर किया हमला

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
20-1-2025
चौपाल: चौपाल उप मंडल के अंतर्गत चन्जाल नामक स्थान पर एक नेपाली मूल के व्यक्ति की बेटी पर बाघ  द्वारा हमला कर उसे जख्मी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है

स्कैच
स्कैच

लेकिन इस बच्ची की किस्मत अच्छी थी वही डेरा मेंउस समय  उसकी मां और पिता के रहते, इस घटना को देखते ही शोर मचाने के कारण यह छोटी बच्ची मौत के आगोश में जाने से बच गई । प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार चंजालपुल के साथ जगदीश ठाकुर की जमीन में एक नेपाली व्यक्ति जिसका नाम प्रकाश नेपाली है, अपनी पत्नी व दो छोटे बच्चों के साथ रहता है । सोमवार को सायंकाल  प्रकाश नेपाली के डेरा में बाघ द्वारा हमला किया गया । प्रकाश नेपाली की बेटी अनुषा जिसकी उम्र करीब पांच वर्ष है, बाघ द्वारा छोटी बच्ची अनुषा पर उस समय हमला किया जब छोटी बच्ची डेरा से बाहर निकली थी और उसी समय अचानक बाघ द्वारा बच्ची को उठाकर वहा से भाग गया । लेकिन बच्ची के मां बाप द्वारा तुरंत शोर मचाकर बाघ द्वारा कुछ दुरी पर ही बच्ची को वहीं छोड़ दिया था । बच्ची को मां-बाप द्वारा ऐम्बुलेंस से उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया  । बाघ द्वारा किए गये हमले से छोटी बच्ची को पीठ तथा कंधे से जख्मी हुई है इस घटना के बाद क्षेत्र में बाघ  के हमले से डर का माहौल है स्थानीय लोगों ने मामला स्थानीय प्रशासन के ध्यान में लाया है और वनविभाग को तुरंत प्रभाव से कार्यवाही बिना ढील के करने की गुजारिश की है बाघ के डर से क्षेत्र के लोग परेशान और बहुत डरे हुए है। ।

Check Also

चौपाल की सड़कें हिमपात से बंद 2 दिन से बंद, चौपाल शिमला मार्ग से लोग परेशान

कमलशर्मा/28-12-2024 शिमला/चौपाल:-मौसम विज्ञान के अनुसार हिमाचल का फोरकास्ट सटीक रहा जिला शिमला की चौपाल शिमला …