चौपाल के सराहा में 11 तारीख को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं रहेगी उपलब्ध
कमलशर्मा
शिमला/चौपाल:चौपाल उपमंडल के अंतर्गत सराह में चूड़धार शांत महायज्ञ के मध्यम नजर लोगो की निशुल्क स्वास्थ्य जांच के लिए डॉ बलवीर जालटा की उपस्थिति में जालटा क्लिनिक चौपाल के सहयोग से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 11 अक्टूबर को सुबह 9-30 बजे से शाम 5 बजे तक लगेगा ये शिविर स्थानीय प्रशासन की परमिशन से यात्रियों/शांत महायज्ञ में जाने वाले लोगो के लिए फर्स्ट एड को ले कर “जालटा क्लिनिक लोगों के लिए सेवाएं निशुल्क देगा, डॉ बलवीर जालटा की सेवाएं चौपाल क्षेत्र में पिछले करीब 50 ,55 सालों से मिल रही है उन्होंने क्रोना कॉल में अपनी चौपाल में क्लिनिक की चौपाल में लोगों को बेहतर सेवाएं दी है और लोगों का खासतौर से सर्दी में जालटा क्लिनिक उम्मीद का केंद्र है जो लोगों के लिए दिन रात उपलब्ध रहते है। डॉ बलवीर जालटा ने जन हित मे लोगो को इस अवसर पर अपनी सेवाएं निशुल्क देने की बात कह कर सराह में “सुदेश चौहान”के भवन ने शिविर के माध्यम से सेवाए देने का निर्णय लिया है सभी लोगो को इस सुविधा का लाभ आवश्य उठाना चाहिए
CNB News4 Himachal Online News Portal
