(कमल शर्मा)
cnbnew4Himachal 25अप्रैल
चौपाल के सराहां में बिशु मेला सम्पन
चौपाल: चौपाल उपमंडल के अंतर्गत देवता बिजट महाराज के मंदिर परिसर में पौराणिक बिशु मेला सम्पन हो गया है। ये मेला दो दिन चलता है मेला देवता के नाम से लगता है और आस्था से जुड़ा हुवा है। मेले का मुख्य आकर्षण ठोडा युद्ध अभिनय है ठुन्डू बिरादरी। यहाँ ढोल नगाड़े के साथ काफी दूर से नाच कर देवता के मैदान में आते है और धनुष बाण के साथ यह खेल हुवा जिसे देखने के लिए यहाँ हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहे। परम्परा के अनुसार ठुन्डू बिरादरी के लोग इस मेले को देवता के नाम पर यह हर साल अप्रैल मास में मे मेला लगाते लगा है ,मेले में यहाँ खूब बाजार सजा रहा और मेले में जलेबी को लोग खूब चाव से खाते है और यहाँ इस मेले में चूड़ियों मनियारी का अच्छा ब्यापार होता है लोगो ने दो दिन यहाँ मेले का खूब आनंद लिया और बिजट महराज के मंदिर में शीश नवाज कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
फोटो: मंदिर परिसर मे में मेले की झलकह
CNB News4 Himachal Online News Portal