विद्युत ठेका श्रमिक संघ चौपाल  की इकाई का  साधारण अधिवेशन नेरुवा में सम्पन्न :राकेश कुमार बने अध्यक्ष

.

विद्युत ठेका श्रमिक संघ चौपाल  की इकाई का  साधारण अधिवेशन नेरुवा में सम्पन्न ।
(नेरवा- निस)

नेरवा/शिमला:-विद्युत वौर्ड  चौपाल में कार्यरत ठेकेदार द्वारा    मीटर रिडींग व  बीलिगं करने वाले ठेका  कर्मचारीयों  का साधारण अधिवेशन नेरुवा में  प्रेम चन्द की अध्यक्षता  में सम्पन हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में  चौपाल के वरिष्ठ ट्रैड यूनियन नेता व हि० प्र० राज्य कर्मचारी महासंध के  प्रदेश उपाघ्यक्ष राम लाल शर्मा,प्रदेश सयुंक्त सचिव भीम सिंह चौहान,चौपाल .ईकाई  अध्यक्ष गोपाल शर्मा शामिल हुए ,इस अवसर पर हिमाचल विद्युत  ठेका श्रमिक संघ चौपाल के नाम से  युनियन का  गठन किया गया । हिमाचल विद्युत ठेका श्रमिक सघं विद्युत बोर्ड चौपाल के  सर्व सम्मति से हुए चुनाव में  राजेश कुमार को अध्यक्ष,प्रेम चन्द को वरिष्ट उप प्रधान, अनिल कुमार को  उप प्रधान, हितेंन्द्र चमनाईक को सचिव , अंकुश शिठा को सह सचिव, संतोष  कुमार को कोषाध्यक्ष, हमीन्दर   को संगठन मन्त्रीं ,राम लाल शर्मा  को मुख्य सलाहाकार,भीम सिंह चौहान व गोपाल शर्मा को सलाहाकार चुना गया । कार्य समिति सदस्य के रुप में कुलदीप,नितेश व मनोज कुमार चुने गये ,अधिवेशन में चर्चा की गई कि विद्युत बोर्ड   हिमाचल में ठेकेदारों द्वारा  बिल रिंडीग के लिए कर्मचारी  रखे गयें हैं उन्हे  न्यूनतम वेतन   तक नहीं दिया जाता है, उन्हे भी न्यूनतम वेतन मिले,समय से वेतन व अन्य लाभ  मिले तथा उन्हें भी विद्युत बोर्ड का कर्मचारी बना कर नियमित किया जाये ।इस अवसर पर  कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष बीएमएस चौपाल राम लाल शर्मा ने कहा कि उनकी न्यायोचित मांगों को पूर्ण करने के लिए पूर्ण सहयोग  करेगें तथा उन्हें सगंठन में पूर्ण मान सम्मान भी मिलेगा ।राम लाल शर्मा ने  वताया कि राष्ट्रीय  राज्य कर्मचारी महासंघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष विपन कुमार डोगरा को जब तत्तकालिन  सरकार ने चौपाल   सरांहा बदले की भावना से उत्पीड़ित  कर भेजा था । तो उनके मार्गर्दशन , प्रेरणा,  व सहयोग से चौपाल,नेरुवा,कुपवी पुलवाहल,मड़ोग , सिरमौर जिला मै  हरिपुरघार ,संगडाह,नौराधार रोहनाट , आदी दुगर्म क्षेत्रों में  विभागों,बोर्डो निगमों, के कर्मचारीयो आगनवाड़ी,जलरक्षकों,आशा,मीड डे मिल ,सिलाई अध्यापिकाओ  ,जल वाहकों   की युनियने ,शाखायें बनी थी  । तथा नेरुवा ,चौपाल , कुपवी क्षेनों में अनेक बड़े कार्यकम ,सम्मेलन हुए जिनमें राज्य व राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी  आये । सघं शक्ति से चौपाल में  ब्याप्त अफसर शाही पर लगाम लगी थी व कर्मचारीयों ,अंसगठित   श्रमिकों की मागें का भी समाधान हुआ था ।उन्होने  ठेका श्रमिकों को  हि० प्र० विद्युत बोर्ड के अन्य मण्डलों  में  भी इकाईयां गठित करने  का भी आग्रह किया है ताकि युनियन पजीकृत कर  प्रदेश स्तर का सगंठन बन सके ।

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …