चौपाल में 4 सप्ताह चलेगा मिशन पॉलीब्रिक बीडीओ चौपाल द्वारा आरम्भ किया गया मिशन पॉलीब्रिक

शिमला/चौपाल:-प्लास्टिक वेस्ट को निर्माण सामग्री में परिवर्तित करने के लिए चौपाल में बी डी ओ विनीत ठाकुर बीडीओ चौपाल द्वारा “मिशन पॉलीब्रिक” शुरू किया है विकास खंड चौपाल के अंतर्गत ये अभियान 4 सप्ताह चलेगा। विकास खण्ड चौपाल में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जुड़ी लगभग 7500 महिलाओं के माध्यम से पॉलीब्रिक अभियान आरम्भ किया गया है जो कि प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन के लिए कारगर कदम होगा l बीडीओ चौपाल विनीत ठाकुर ने कहा इस अभियान में 85 ग्राम संगठन की महिलाओं की प्रतियोगिता होगी और सर्वाधिक वेस्ट जमा करने वाले 3 ग्राम संगठनों ( वीओज) को खण्ड स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। जानकारी देते हुए कहा इस अभियान से  एकत्रित प्लास्टिक, बिस्कुट, टॉफी, कुरकुरे, चिप्स और अन्य प्रकार के बायो नॉन डिग्रेडेबल कचरे को प्लास्टिक की बोतलों में भर कर उसको निर्माण कार्य के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है l इस मिशन से जहां एक ओर नॉन बायो डिग्रेडेबल प्लास्टिक का उचित प्रबंधन हो सकेगा वहीं इससे निर्मित पॉली ब्रिक्स का प्रयोग निर्माण कार्य में भी हो सकेगा l विनीत ठाकुर ने कहा प्लास्टिक कचरे का उचित प्रबंधन पर्यावरण को स्वच्छ रखने में भी काफी कारगर होगा तथा यह अभियान पूरे प्रदेश के लिए मॉडल बनकर उभरेगा.जानकारी दी प्लास्टिक वेस्ट हज़ारों साल तक पर्यावरण में रहकर विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों जैसे कि वायु , जल, मृदा प्रदूषणों को जन्म देता है, इसलिए इस अभियान से न केवल सामुदायिक भागीदारी से पूरे चौपाल की सफ़ाई होगी बल्कि इस प्लास्टिक वेस्ट से पॉलीथीन की ईंटें बनाकर उनका सदुपयोग विभिन्न निर्माण कार्यों जैसे कि बेंच मेकिंग, रोड मेकिंग, वॉल मेकिंग इत्यादि में किया जायेगा. विनीत ठाकुर ने कहा यह अभियान अपने आप में एक नई पहल है जिसकी पूरे चौपाल में आमजनमानस द्वारा खूब प्रशंसा की जा रही है.

 

Check Also

दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे: मुख्यमंत्री

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2024 शिमला:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में …