ग्रीष्मोत्सव में प्रस्तुति के लिए आखिरी दिन 181 आवेदकों ने दिया ऑडिशन

ग्रीष्मोत्सव में प्रस्तुति के लिए आखिरी दिन 181 आवेदकों ने दिया ऑडिशन

CNBNEWS4HIMACHAL

शिमला 13 जून:अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव 2024 में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत संगीत, नृत्य व उद्घोषणा के लिए आज गेयटी थियेटर शिमला में आयोजित किए गए ऑडिशन में आखिरी दिन 181 आवेदकों के ऑडिशन सम्पन्न किए गए।
यह जानकारी आज जिला भाषा अधिकारी शिमला अनिल हारटा ने दी।उन्होंने बताया कि जिला शिमला के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ जिला मण्डी, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, ऊना, किन्नौर व अन्य जिला के कलाकारों ने भी ऑडिशन में भाग लिया। उन्होंने बताया कि कुल लगभग 300 आवेदकों के ऑडिशन लिए गए हैं जिनमें से चयनित कलाकारों को शिमला ग्रीष्मोत्सव में प्रस्तुति देने का मौक़ा दिया जाएगा।

 

 

Check Also

जिला में अधिकांश सड़के बर्फबारी के चलते बाधित चौपाल शिमला मुख्य मार्ग बर्फ से बंद