एसडीएम चौपाल ने चूड़धार में लिया सुविधाओं का जायजा

एसडीएम चौपाल ने चूड़धार में लिया सुविधाओं का जायजा

कमल शर्मा
शिमला/चौपाल:चूड़धार मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एसडीएम चौपाल हेम चंद वर्मा ने देवस्थली चूड़धार में श्रद्धालुओं को उचित सुविधा मिले इस बात का जायजा लिया। बिजली पानी स्वास्थ्य सुविधा की उचित ब्यवस्था रहे सम्बंधित विभाग को निर्देश दिए

और देवता महाराज शिरगुल महाराज मंदिर परिसर में  उचित सफाई रहे इस के लिए भी निर्देश दिए। लगे हुए सीसीटीवी कैमरे ठीक से कार्य कर रहे है, इस की फीडबैक ली, चूड़धार में बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या का ब्यौरा ले कर चूड़धार में यात्रा के दौरान उचित ब्यवस्था मिले  इस के लिए आवश्यक पग उठाए। काबिले गौर है धार्मिक स्थल चूड़धार के लिए यात्रा शुरू है हर दिन हजारों यात्री चूड़धार पहुच कर शीश नवाज कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है महाराज की कृपा से,परिवार सहित श्रद्धालु चूड़धार यात्रा का आनंद ले रहे है।

Check Also

क्षेत्र की सड़कों पर खर्च हो रहे 400 करोड़ : रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री ने किया डिल्वी संपर्क मार्ग का लोकार्पण क्षेत्र की सड़कों पर खर्च हो …