नेरवा में राजपूत नेता उदय सिंघटा ने भरी हुंकार

(डीडी जंसटा:कमलशर्मा)
नेरवा/चौपाल
CNBNews4Himachal 22अप्रैल 19
चौपाल उपमंडल की नेरवा तहसील में क्षत्रिय महा सभा की वैठक
नेरवा:(चौपाल) नेरवा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक का आयोजन हुआ।जिसमें क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश प्रभारी उदय सिंगटा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।चौपाल क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष रोनी भीमटा ने अपने अन्य सहयोगी रमेश हर्जेट,वलबीर रोलेट,राकेश कलसैक,डिम्पल माधयम, विक्रम सिंह,विक्रम झगता,गोल्डी कलसैक,विक्रांत चौहान, प्रेम जोधटा, दिनेश झगटा, आदि ने उपस्थित दर्ज कराई।बैठक में मुख्य मुद्दा युवा पीढ़ी में बढ़ रहा नशे का प्रचलन व ठप पडा विकास कार्य रहा ।समाज की ऐसी स्थिति के लिए राजनेता, नौकरशाह ,और हम लोग भी कही न कही खुद जिम्मेदार हैं। सिंघटा ने कहा सब लोग अपने निजी हित साधने में लगे हैं लेकिन ये अंदाज नही है कि ऐसी सोच से देश का भविष्य गर्त में जाएगा।क्षत्रिय महासभा ने आह्वान किया कि युवा पीढ़ी को सभी वर्गों का साथ लेकर नशे के समूल नाश की लड़ाई को लड़ना होगा ताकि नव भारत का भविष्य युवा सुरक्षित रह सके।अंत में उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा युवा ऐसी शक्ति है जो पासा पलट सकती है ।

Check Also

क्षेत्र की सड़कों पर खर्च हो रहे 400 करोड़ : रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री ने किया डिल्वी संपर्क मार्ग का लोकार्पण क्षेत्र की सड़कों पर खर्च हो …