कमलशर्मा
चौपाल(19मार्च):चौपाल में तेज गर्जना के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई मौसम बदला गर्मी से राहत मिली,लेकिन चौपाल में सियासी पारा चढ़ गया है जहाँ कांग्रेस ने शिमला संसदीय सीट के नामों की शॉट लिस्ट तैयार करके अंतिम मोहर लगाने के लिए कांग्रेस हईकमान को सौपी है क्या फैसला होता है टिकट किसको मिलता है एक दो दिन में इस बात का भी पता चल जाएगा,लेकिन बीजेपी सीट को ले कर फील्ड में उतर चुकी है शिमला लोकसभा सीट के प्रत्याशी सुरेश कश्यप 20 मार्च को नेरवा आने वाले है। बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाने के लिए नेरवा की राजनीतिक हाजरी बीजेपी की यहाँ काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री चौपाल के विकास के लिए दिल खोल कर दे चुके है,नेरवा में जो मांगा सब कुछ दिया है ऐसे में बीजेपी को भी अपना विकास का रिपोर्ट कार्ड सांसद सुरेश कश्यप का जनता के बीच रखना होगा भले ही बीजेपी का अंदाजा कुछ और होगा लेकिन कांग्रेस से चौपाल मे मुकाबला बीजेपी के लिए टेढ़ी खीर बन चुकी है ऐसी जनता में चर्चा शुरू है विधायक पर भी कांग्रेस नेता रजनीश किमटा ने सटीक बयान बाजी कर जनता में ये भी संदेश चौपाल में दे दिया है विधायक ने 10 साल में चौपाल में कुछ भी काम नही किया है। अब देखने वाली बात ये है अब फैसला जनता की अदालत में है सवाल ये भी है सांसद ने चौपाल के लिए कुछ नया किया होगा तो इस का लाभ बीजेपी को इस वक्त के चुनाव में मिल सकता है लेकिन जो चौपाल से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रजनीश किमटा उनके अनुसार विधायक और सांसद चौपाल का विकास करने में फेल रहे है।उधर सब की नजरें इस बात पर है 20 को बीजेपी के नेता नेरवा में कितने चौके छक्के मारते है? कांग्रेस में रजनीश के सिवाए भाजपा पर चौपाल में कोई अटेक नही कर रहा है हालांकि सरकार ने कांग्रेस में चौपाल से लंबी फ़ौज पद दे कर खड़ी की है जो कि अभी तक वीआईपी टूर में मंच पर गुलदस्ता बने हुए है लेकिन विधायक और बीजेपी पर कभी बोलते हुए नही सुने है।उसी का कही न कही लाभ चौपाल में बीजेपी को मिल रहा है।सब की निगाहें दौरे पर लगी है आने वाला परिणाम जनता के दरबार मे है। कांग्रेस चौपाल में लोकसभा के लिए कांग्रेस की बढ़त को ले कर आश्वस्त है।