गुमा में लगी आग लाखो का नुकसान

(कमल शर्मा)Cnb news4 himachal 20अप्रैल19
चौपाल: नेरवा तहसील के अन्तर्गत गुम्मा बाजार में सुबह करीब पांच बजे अचानक आग लगने से एक ही लाईन में कच्ची दो दर्जन दुकाने चपेट में आ गई।
आग की खबर हवा की तरह आस पडौस फैल गई।लोगों ने मुस्तेदी

दिखा आग पर काबू पा दिया।एक बहुत बड़े हादसे को टाल दिया।परन्तु आग ने एक दुकान को अपने
आगोष में ले लिया।
आग से प्रभावित दुकानदार बुद्धि सिंह स्पुत्र श्री धंगू राम ग्राम बोहर का आग से सबकुछ स्वाह हो गया।दुकान में करियाना के अतिरिक्त कॉपी पुस्तकें लेखन सामग्री आदि वस्तुएँ जल कर राख हो गई।लग भग सात लाख का अनुमानित नुकसान आंका जारहा है।

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …