कमल शर्मा/चौपाल 16-4-19
भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है: सुरेंद्र मोहन
चौपाल:कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व बीडीसी अध्यक्ष सुरेंदर मोहन ने कहा भाजपा का प्रलोभन देने का खेल खत्म हो चुका है,भाजपा की कथनी और करनी में बहुत फर्क है, उन्होंने ये शब्द चौपाल में एक वार्ता के दौरान कहे उन्होंने कहा भाजपा झूठ के कारण से इस बार के लोकसभा चुनाव चुनाव में ओंधे मुँह गिरेगी। इस बार सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है, उन्होंने कहा, इस वखत का मुख्य कार्य यह है कि भाजपा को हराना देश हित किसान हित बागवान हित और युवा एवं जनहित में जरूरी है । उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारिया कर ली गई है ,सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देश दे दिए गए है कि वो जन जन में जा कर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को लोगो के बीच ले कर जाए और केंद्र की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों का डट कर खुलासा करें, सुरेंदर मोहन मैहता ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मार्गदर्शन पर चल कर केंद्र की जन विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ने का संकल्प ले कर कार्यकर्ता प्रचार करे, जिला उपाध्यक्ष सुरेंदर मोहन मैहता ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की चारो सीटे जीतेगी, शिमला संसदीय सीट , वर्तमान सांसद की नाकामियों को ले कर कांग्रेस की झोली में आने से कोई रोक नही सकता है, उन्होंने कहा भाजपा का इस बार हारना निश्चित है सुरेंदर मोहन ने चौपाल में ईवीएम मामले पर कड़ा संज्ञान ले कर कहा निर्वाचन आयोग के सख्त रवैया के कारण चौपाल में कार्यवाही हो पाई है लेकिन चौपाल के एसडीएम रहे मुकेश ने किस के दबाव में स्ट्रांग रूम का ताला खोला इस की जब तक जांच नही हो जाती तब तक चौपाल मामले को ले कर कांग्रेस पार्टी संतुष्ट नही है, सुरेंदर मोहन मैहता ने कहा भाजपा के खिलाफ ईमानदार अधिकारी जुबान नही खोल सकते मोदी भगतों के कारण लोकतंत्र की पिछले 5 सालों में परिभाषा बदल गई है, देश और प्रदेश में तानाशाही का माहौल है कांग्रेस इस चुनाव में इस का डट कर मुकाबला करेगी,
फोटो: चौपाल में सुरेंदर मोहन मैहता वार्ता के मौके
Check Also
चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर
चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …