- (कमल शर्मा)
cnbnews4Himachal
चौपाल में बिजेश्वर महाराज के मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब
https://youtu.be/03MOkuokbWsचौपाल: चौपाल स्थित सराह में प्रसिद्ध शक्ति का स्वरूप बिजट महाराज ( बिजेश्वर महाराज) के मंदिर में देव शक्ति में आस्था रखने वाले लोगो की देव दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी बैसाख मास की संक्रांति को मंदिर में देव दर्शन करना यहाँ सेंकडो साल से लोगो की आस्था से जुड़ा हुआ है। बिजट महाराज के मंदिर में पूरा दिन धार्मिक श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए तांता लगा रहा लोगो की लंबी करार लगी सभी ने देवता बिजट महाराज के मंदिर में शीश नवाज कर दर्जन किए और देवता का आशीर्वाद प्राप्त किया इसी प्रकार चौपाल के सभी मंदिरों में कभी भीड़ रही और अपने अपने क्षेत्र में स्थापित मंदिरों में लोगो ने पहुच कर अपने देवी देवता के दर्शन किए।और आशीर्वाद प्राप्त किया
चौपाल : फोटो चौपाल सराह देवता बिजट महाराज के मन्दिर में दर्शन के लिए आए लोग।
Report by kamal sharma 16-4-19
CNB News4 Himachal Online News Portal