Breaking News

मौसम का कहर शिमला समरहिल और फागली में भारी तबाही मुख्यमंत्री ने खुद लिया जायजा

मौसम का कहर शिमला समरहिल और फागली में भारी तबाही मुख्यमंत्री ने खुद लिया जायजा

शिमला ब्यूरो-
शिमला:- पिछले48 घण्टे से हो रही भारी बारिश ने राजधानी शिमला में बड़ी तभाही लाई है समरहिल में भारी लैंडस्लाइड की वजह से शिव मंदिर सहित मकान चपेट में आ गए. सोमवार के दिन मन्दिर में पूजा करने आये लोग भी इसकी चपेट में आ गए. जिसमें अभी तक आठ लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.
इसी तरह फ़ागली में भी लैंडस्लाइड की वजह से चार ढारे गिर गए. जिनमें पांच लोगों की मौत हो चुकी है और आठ घायल हुए हैं. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.मौसम की इस त्रसदी से दुख का माहौल है राजधानी शिमला सहीत ऊपरी क्षेत्र व पूरे प्रदेश में शोक की लहर है ।मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू ने राजधानी शिमला में दोनों बड़ी घटनाओं का मौका पर पहुच कर स्वयम जायजा लिया प्रभावित परिवारों को सात्वना दी प्रशासन को निर्देश दिए और सरकार की तरफ से हर सम्भव सहायता प्रदान करने की बात कही

फ़ाइल फोटो

Check Also

मेरिट में आने पर चिल्ड्रन ऑफ स्टेट ने की मॉल रोड़ की सैर

होनहार बच्चियों को पसंदीदा उपहार देकर किया सम्मानित दसवीं की कक्षा में 90 फीसदी से …