कमल शर्मा
मुख्यमंत्री का चौपाल दौरा फाईनल 8 को हैलीकॉप्टर से आएगे चौपाल
चौपाल:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू कल 8 अगस्त को मॉनसून प्रभावित क्षेत्र चौपाल के दौरे पर आ रहे है हेलीकॉप्टर से आएगे चौपाल के चंबी हेली पैड पर उतरेंगे वहाँ से 18 किमी चौपाल सड़क मार्ग से चौपाल पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस पहुचेंगे यहाँ प्राक्रतिक आपदा से प्रभावित जनता से मिलेंगे । सूत्रों के अनुसार मुख्य मंत्री चौपाल से कोटखाई जाएगे कोटखाई से रोहड़ू का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री स्वयम मॉनसून प्रभावित हर इलाके का हिमाचल प्रदेश में दौरा कर रहे है इधर चौपाल में मुख्यमंत्री के दौरे को ले कर तैयारियां शुरू है चौपाल पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में परागण में ब्यवस्था लोगों के लिए की जा रही जहाँ मुख्यमंत्री चौपाल की जनता से मिलेंगे । सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री चौपाल साढ़े ग्यारह 11-30 एएम के बाद पहुच जाएगे ।