मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खू ने कहा सरकार हरवखत आप के साथ खड़ी है।
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल(कमल शर्मा):
शिमला:(9जुलाई):–मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह (सुक्खू) ने हिमाचल प्रदेश के आम लोगो से अपील की है भारी वर्षा के चलते अपना और अपने परिवार का खयाल रखें जरूरी कारणों से ही सफर करे नदी नालों के नजदीक जाने से बचे प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर नुकसान की खबर है । नदी नाले उफान पर है। पहाड़ों ,चट्टानों और पेड़ों के गिरने का डर है। यह क्रम अभी दो दिन तक और जारी रहेगा । मुख्यमंत्री ने कहा ज्यादा जरूरी काम ना हो तो घर से बाहर ना जाएं। जनता की सुविधा के लिए प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करने और सतर्क रहने के आदेश दे दिए गए हैं।कहा सरकार हर वक्त आपके साथ खड़ी है।अपना ख्याल रखें और साबधान रहें
CNB News4 Himachal Online News Portal


