शिक्षा मंत्री ने चौपाल आईटीआई के क्षतिग्रस्त भवन का किया निरीक्षण
कमल शर्मा
चौपाल(कमल शर्मा):-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का चौपाल पहुचने पर भव्य स्वागत हुआ।
चौपाल के अपने दौरे के दौरान इसके शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के क्षतिग्रस्त भवन का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को भवन के संरक्षण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा किआईटीआई भवन पहाड़ी से स्लाइड होने के कारण क्षतिग्रस्त हुआ था, जिसके संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भवन का भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए ताकि जल्द से जल्द भवन को सुरक्षित किया जा सके।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव रजनीश किमटा, मंडल उप मंडलाधिकारी चौपाल नारायण चौहान सहित सभी अधिकारी स्थानीय लोग अभिभावक आईटीआई स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
CNB News4 Himachal Online News Portal



